Babar Azam and Fakhar Zaman were nominated for the ICC Player of the Month | Oneindia Sports

2021-05-05 137



Pakistan batsmen Babar Azam and Fakhar Zaman were on Wednesday nominated for the ICC 'Player of the Month' award for April following their stupendous performance in the limited-overs series against South Africa.The ICC on Wednesday announced the nominees to recognise the best performances from both male and female cricketers across all forms of international cricket and for the first time, the list didn't feature any Indian.




पाकिस्तान क्रिकेट और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए पिछला महिना काफी शानदार रहा है, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में जाकर साउथ अफ्रीका को वनडे और टी20 सीरीज में हराया था, इससे पहले पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीका को घर में भी हराया था, जिम्बाब्वे में टीम ने शानदार खेल दिखाया है, आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए इस बार पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को नामित किया गया है, बाबर आजम और फखर जमां को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद इन दोनों बल्लेबाजों को नोमिनेट किया गया। आपको बता दें आईसीसी हर महीने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को नामित करती है।

#ICCPlayeroftheMonth #BabarAzam #FakharZaman